जेसी वीक के 6वें दिन शहर में चला स्वच्छता अभियान

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने जेसी वीक के 6वें दिन नगर पालिका से ओलन्दगंज तक चलाया गया स्वच्छता अभियान जिसमें शहर को साफ करते हुये रैली में यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ शहर ही स्वच्छ देश का निर्माण करेगा। अपने संदेश में निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष व मण्डलाधिकारी केके जायसवाल ने कहा कि अपने शहर को साफ रखने में हमें खुद आगे बढ़ना होगा और घर की छतों से सड़क पर कूड़ों फेंकना बंद करना होगा। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जायसवाल व संयोजक अभिताश गुप्ता ने संदेश दिया कि अगर कोई सड़क पर कूड़ा फेंकता है तो हमें उसे हर बार उठाकर कूड़ेदान में फेंक देना चाहिये जिसकी सीख से एक दिनवह खुद कूड़ा फेंकना बंद कर देगा। सप्ताह चेयरमैन हसन अब्बास व सर्वेश जायसवाल ने बताया कि मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। सचिव आलोक सेठ व सलमान शेख ने कहा कि शहर को साफ रखने के साथ-साथ हें प्रदूषण पर भी ध्यान देना होगा। अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने स्लोगन दिया ‘हमारा शहर साफ हो जिसमें सबका साथ हो’। अभियान में चन्द्रशेखर जायसवाल, विष्णु सहाय, प्रदीप सेठ, राजकुमार, श्याम जी, मधुसूदन, संजय, धर्मेन्द्र, राजेन्द्र, राजेश, अजय गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि शामिल रहे।

Related

news 5024765954385384753

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item