जेसी वीक के 6वें दिन शहर में चला स्वच्छता अभियान
https://www.shirazehind.com/2016/09/6_14.html
जौनपुर।
जेसीआई जौनपुर ने जेसी वीक के 6वें दिन नगर पालिका से ओलन्दगंज तक चलाया
गया स्वच्छता अभियान जिसमें शहर को साफ करते हुये रैली में यह संदेश भी
दिया कि स्वच्छ शहर ही स्वच्छ देश का निर्माण करेगा। अपने संदेश में
निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष व मण्डलाधिकारी केके जायसवाल ने कहा कि अपने शहर को
साफ रखने में हमें खुद आगे बढ़ना होगा और घर की छतों से सड़क पर कूड़ों
फेंकना बंद करना होगा। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जायसवाल व संयोजक अभिताश
गुप्ता ने संदेश दिया कि अगर कोई सड़क पर कूड़ा फेंकता है तो हमें उसे हर
बार उठाकर कूड़ेदान में फेंक देना चाहिये जिसकी सीख से एक दिनवह खुद कूड़ा
फेंकना बंद कर देगा। सप्ताह चेयरमैन हसन अब्बास व सर्वेश जायसवाल ने बताया
कि मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। सचिव आलोक सेठ व सलमान शेख ने
कहा कि शहर को साफ रखने के साथ-साथ हें प्रदूषण पर भी ध्यान देना होगा।
अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने स्लोगन दिया ‘हमारा शहर साफ हो जिसमें सबका
साथ हो’। अभियान में चन्द्रशेखर जायसवाल, विष्णु सहाय, प्रदीप सेठ,
राजकुमार, श्याम जी, मधुसूदन, संजय, धर्मेन्द्र, राजेन्द्र, राजेश, अजय
गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि शामिल रहे।