जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री सर्वेश्वरी समूह का 56वां स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/09/56.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 56वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय शाखा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रातः 6 बजे फूल-माला से सुसज्जित वाहन पर अघोरेश्वर महाप्रभु का चित्र लगाकर शोभायात्रा निकाली गयी जो कलेक्टेªट स्थित कार्यालय से निकलकर लाइन बाजार, वाजिदपुर तिराहा, पालिटेक्निक चैराहा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, सब्जी मण्डी, गल्ला मण्डी, अटाला मस्जिद, सद्भावना पुल, जेसीज चैराहा, रोडवेज होते हुये पुनः शाखा कार्यालय पहुंची। तत्पश्चात् श्री सर्वेश्वरी टाइम्स के सम्पादक डा. विनय सिंह द्वारा ध्वजारोहण हुआ जिसके बाद सफल योनि के पाठ पर लघु गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी की शुरूआत गिरीश चन्द्र के मंगला चरण से हुई जहां मुख्य अतिथि श्री सिंह ने श्री सर्वेश्वरी समूह के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि मुंगराबादशाहपुर विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह की सेवाएं सराहनीय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य विनय सिंह एवं संचालन अश्वनी सिंह ने किया। इसी क्रम में शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह, समरजीत सिंह, धनंजय सिंह, सभा नारायण चैबे, धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राना प्रताप सिंह, प्रेम नरायन सिंह, डा. तेज प्रताप सिंह, डा. नवीन सिंह, विकास सिंह, लालता यादव, अजीत सिंह, प्रेमा सिंह, सीमा सिंह, शिवपूजन, पूजा के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तेज बहादुर सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।