51 छात्र -छात्राओ को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/09/51.html?m=0
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), 18 सितम्बर 2016 ईश्वर ने अपनी सबसे
अनमोल कृति के रूप में मानव की रचना की तथा इस कृति को हमेशा नवीनता व
ज्ञान से परिपूर्ण बनाये रखने के लिये सृष्टि के आरम्भ से ही परीक्षा लेता
रहा ताकि ईश्वर की बनाई सबसे अनमोल कृति मानव कही से भी सृष्टि के अन्य
जीवो से पिछड़ने न पाये। इसी परीक्षा का स्वरूप आजकल शिक्षा के माध्यम से
बरकरार है। तब भी ईश्वर को वही प्रिय होते थे जो कि परीक्षा को सफलता
पूर्वक पास कर लेते थे और आज भी गुरू रूपी ईश्वर के वही छात्र प्रिय होते
है जो कि परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते है। उक्त बाते
गौराबादशाहपुर व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के
मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये
व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह उर्फ इन्दू ने कहीं।
आगे उन्होने छात्र/छात्राओं को कबीर के मशहूर दोहे जिन ढूढ़ां तिन पाईयां
गहरे पानी पैठ का उदाहरण देते हुये जीवन में कठिन मेहनत करने के लिये हमेशा
तैयार रहने को कहा। समारोह में आये अतिथियों का गौराबादशाहपुर व्यापार
मण्डल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, सदस्य निखिल सेठ, आफताब उर्फ पप्पू,
इकराम अंसारी आदि ने बैज लगाकर माल्यापर्ण कर स्वागत किया। स्वागत गीत मौनी
कन्नौजिया तथा खुशी ने प्रस्तुत किया। समारोह को नगर अध्यक्ष घनश्याम
साहू, जिला मंत्री आरिफ अंसारी, उत्तर प्रदेश् माध्यमिक शिक्षक संघ के
प्रदेश् मंत्री रमेश सिंह, ग्रामोदय इंटर कालेज प्राचार्य विनोद राय,
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर संतोष कुमार दीक्षित, गौराबादशाहपुर व्यापार
मण्डल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री इकराम अंसारी ने भी सम्बोधित
किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल तथा इण्टरमीडियेट के कुल 51 छात्र/छात्राओ को
प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनय कुमार
मिश्र, कुमकुम, इस्लाम अंसारी, जमील अहमद, सतीश साहू, मो फैज, सुरेन्द्र
सिंह पत्रकार, अजय शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विष्णुदत्त त्रिपाठी नें रूप से किया।
अध्यक्षता पूर्व शिक्षक व समाजसेवी अभिमन्यु राय ने किया। अंत में व्यापार
मण्डल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह व महामंत्री इकराम अंसारी ने संयुक्त
रूप से समारोह में आये लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।