लायन्स क्लब जौनपुर ने अपना 32 वां स्थापना दिवस मनाया
https://www.shirazehind.com/2016/09/32.html
जौनपुर। लायन्स क्लब ने अपना 32 वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट मनाया। जिसमे संस्था के संस्थापक सदस्य जो आज भी अपनी सेवाए संस्था को दे रहे है उन्हे सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा0 कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र कपूर, महेन्द्र नाथ सेठ को संस्था अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया राम कुमार ने ध्वज वंदना की। चार्टर सदस्यो ने चार्टर पर माल्यार्पण कर व केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। संदीप गुप्ता ने इण्टर नेश्नल से आये हुए चार्टर को पढ़ते हुए बताया की जून 1985 मे लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई तथा 18 सितम्बर 1985 को इण्टर नेशनल से चार्टर हस्ताक्षरित होकर प्राप्त हुआ।
डा0 मदन मोहन वर्मा ने गजले सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा की जौनपुर के लोगो को सेवा पहुचाने के उद्ेश्य से 1985 में लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना की गयी। जिसने निरन्तर सक्रीयता के सत्य अत्यधिक सेवा कार्य कर समाज को प्रभावित करते हुए जनपद में अग्रहणी संस्था के रूप मे जानी जाती है।
संचालन सै0 मो0 मुश्तफा ने व्यक्त किया। आभार शोमेश्वर केसरवानी ने किया। संयोजक आर.पी.सिंह, महेन्द्र सेठ, शोमेश्वर केशरवानी, सै0 मो0 मुश्तफा रहे।
इस अवसर पर डा0 अजीत कपूर बी0 एस0 उपाध्याय, मिदहत फात्मा, किरन श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, नरेश सेठ, रवि श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, गोपीचन्द्र साहू, शत्रुधन मौर्या, राकेश जायसवाल, हेमा श्रीवास्तव, विशाल साहू, अशोक मौर्या आदि लोग उपस्थित रहें।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया राम कुमार ने ध्वज वंदना की। चार्टर सदस्यो ने चार्टर पर माल्यार्पण कर व केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। संदीप गुप्ता ने इण्टर नेश्नल से आये हुए चार्टर को पढ़ते हुए बताया की जून 1985 मे लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई तथा 18 सितम्बर 1985 को इण्टर नेशनल से चार्टर हस्ताक्षरित होकर प्राप्त हुआ।
डा0 मदन मोहन वर्मा ने गजले सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा की जौनपुर के लोगो को सेवा पहुचाने के उद्ेश्य से 1985 में लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना की गयी। जिसने निरन्तर सक्रीयता के सत्य अत्यधिक सेवा कार्य कर समाज को प्रभावित करते हुए जनपद में अग्रहणी संस्था के रूप मे जानी जाती है।
संचालन सै0 मो0 मुश्तफा ने व्यक्त किया। आभार शोमेश्वर केसरवानी ने किया। संयोजक आर.पी.सिंह, महेन्द्र सेठ, शोमेश्वर केशरवानी, सै0 मो0 मुश्तफा रहे।
इस अवसर पर डा0 अजीत कपूर बी0 एस0 उपाध्याय, मिदहत फात्मा, किरन श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, नरेश सेठ, रवि श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, गोपीचन्द्र साहू, शत्रुधन मौर्या, राकेश जायसवाल, हेमा श्रीवास्तव, विशाल साहू, अशोक मौर्या आदि लोग उपस्थित रहें।