पिछले 30 घंटे से अंतिम संस्कार के लिए तरस रही है एक महिला का शव
https://www.shirazehind.com/2016/09/30_29.html
जौनपुर में एक बार फिर मानवीय संवेदनाये तार- तार करने वाली घटनाएं सामने आयी है। यहां पर एक गर्भवती महिला की इलाज के दरम्यान मौत हो गयी। उसकी लाश पिछले तीस घंटे से अंतिम सस्कार करने के लिए तरस रही है। उसका क्रिया कर्म करने के लिए कोई आगे नही आया रहा है। उधर पुलिस भी इस मामले में उदासीन दिखाई पड़ रही है।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव के निवासी सुनीता तीन माह की गर्भवती थी। बीते 27 सितम्बर की रात ब्लीडिगं शुरू हो गया। उसके परिवार वाले इलाज के लिए जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये। उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया गया। 28 सितम्बर की शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद उसकी ननद शव को सरकारी एबुलेंस से लेकर गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर ननद ने ड्राईबर से कहा कि मै प्रधान को बुलाकर लाती हूँ । उसके बाद वह लापता हो गयी। पति शराबी है वह कई दिनों से लापता है।
ऐसी स्थिति एबुलेंस ड्राईबर ने खुद गांव के प्रधान से सम्पर्क किया तो प्रधान भी हाथ खड़ा कर दिया। चालक शव को लेकर जलालपुर थाने आया वहां पर उसने मोमो और मृत प्रमाण पत्र थाने में जमा करने के बाद शव को लेकर जिला अस्पताल लाकर लाश में रख दिया। आज सूबह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस सूचना नगर कोतवाली दिया । कोतवाल भी इस गम्भीरता से नही लिया। आज शाम तक महिला का शव अस्पताल के लाश घर में पड़ी है।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव के निवासी सुनीता तीन माह की गर्भवती थी। बीते 27 सितम्बर की रात ब्लीडिगं शुरू हो गया। उसके परिवार वाले इलाज के लिए जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये। उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया गया। 28 सितम्बर की शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद उसकी ननद शव को सरकारी एबुलेंस से लेकर गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर ननद ने ड्राईबर से कहा कि मै प्रधान को बुलाकर लाती हूँ । उसके बाद वह लापता हो गयी। पति शराबी है वह कई दिनों से लापता है।
ऐसी स्थिति एबुलेंस ड्राईबर ने खुद गांव के प्रधान से सम्पर्क किया तो प्रधान भी हाथ खड़ा कर दिया। चालक शव को लेकर जलालपुर थाने आया वहां पर उसने मोमो और मृत प्रमाण पत्र थाने में जमा करने के बाद शव को लेकर जिला अस्पताल लाकर लाश में रख दिया। आज सूबह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस सूचना नगर कोतवाली दिया । कोतवाल भी इस गम्भीरता से नही लिया। आज शाम तक महिला का शव अस्पताल के लाश घर में पड़ी है।