डीएम ने कहा- 3 गांवों के राशन कार्ड का सत्यापन प्रतिदिन करें अधिकारीगण

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में राशन कार्डों के सत्यापन के सम्बन्ध में बैठक हुई जहां उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से एक-एक करके सत्यापन रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही बताया कि सभी सेक्रेटरी गांव में राशन कार्ड का सत्यापन प्रतिदिन कर लें। इसके बाद सम्बन्धित गांव में सभी एडीओ, बीडीओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी कम से कम 3 गांवों का प्रतिदिन सत्यापन करेंगे तथा अपने से सम्बन्धित अधिकारियों की सूची के साथ सायं प्रतिदिन बैठक में भाग लेंगे। जिलापूर्ति अधिकारी डा. राकेश तिवारी को निर्देशित किया कि समय से प्राप्त उपजिलाधिकारी द्वारा सूची का फीडिंग करायी जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्रेटरी के सत्यापन के बाद कम से कम एक अधिकारी उस गांव का सत्यापन अवश्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की कमी को समय से निस्तारित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी दयाराम, ज्वाइण्ट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं जयराम मौर्य, केराकत सहदेव मिश्र, शाहगंज राम सकल मौर्य, बदलापुर ममता मालवीय उपस्थित रहे।


Related

news 2280316057784431209

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item