25 सितम्बर तक पूर्ण करे डाटा फीड़िग का कार्य : D M

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम राशन कार्डो के सत्यापन के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार से एक-एक कर सत्यापन रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्रेटरी गांव में राशन कार्ड का सत्यापन प्रतिदिन करे। उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद सम्बन्धित गांव का सभी एडीओ, बीडीओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी द्वारा कम से कम तीन गांव का प्रतिदिन सत्यापन कराया जायेगा। जिससे की क्रास चेकिंग करायी जा सके। अपने से सम्बन्धित अधिकारियों की भी सूची के साथ सायं प्रतिदिन 7 बजे बैठक में भाग लेगे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि समय से प्राप्त उपजिलाधिकारी द्वारा सूची का फीड़िग करायी जाय। जिलाधिकारी ने सभी आपूर्ति निरीक्षक तथा कम्प्यूटर आपरेटरों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी कार्यालय से सत्यापन सूची प्राप्त करे तथा इमानदारी के साथ डाटा फीड़िग की पूरी प्रक्रिया 25 सितम्बर तक पूर्ण करे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने बताया कि हर माह कोटेदारों उठान 21 से 30 तक किया जाय तथा 4 तारीख को पूरे जिले में सत्यापन कराया जाय जिससे 5 से वितरण किया जा सके। वितरण का कार्य 5 से 15 के बीच सत्यापन के बाद ही वितरण किया जाय। राशन कार्डो के सत्यापन में शिकायत मिलने पर जिला स्तरीय अधिकारी से अलग से जॉच करायी जायेगी तथा दोषी के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्रेटरी के सत्यापन के बाद कम से कम एक अधिकारी उस गांव का सत्यापन अवश्य करे ताकि किसी भी प्रकार की कमी को समय से निस्तारित किया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी, डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा संजय पाडेण्य, ज्वाइट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू जयराम मौर्य, केराकत सहदेव मिश्र, शाहगंज रामसकल मौर्य, बदलापुर ममता मालवीय, सदर आर के पटेल, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  कमलेश कुमार उपस्थित रहे।

Related

news 8963847228109720032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item