श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस समारोह 21 को
https://www.shirazehind.com/2016/09/21_15.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देव स्थानम् पड़ाव-वाराणसी का स्थापना दिवस समारोह आगामी 21 सितम्बर दिन बुधवार को नगर के कलेक्टेªट परिसर में बगल स्थित शाखा कार्यालय पर मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त अवसर पर प्रातः 5 से 6 बजे तक सफाई कार्यक्रम होगा जिसके बाद प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इसी क्रम में प्रातः 8 से 9 बजे तक ध्वजारोहण के बाद सफल योनि का पाठ होगा जिसके बाद प्रसाद वितरित किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रातः 10 बजे जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित है।