मांगे पूरी नही हुई तो 20 सितम्बर से विद्यालयों के नही खुलेगे ताले : दिनेश सिंह

जौनपुर। शिक्षक पद पर पदोन्नति,अवकाश नगदीकरण, प़बन्ध समिति मे भागीदारी,पुरानी पेन्शन बहाली आदि नौ सूत्रीय मागो को उत्तर प़देश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जौनपुर की बैठक तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर मे संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता मे हुयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि  सरकार द्वारा  उपेक्षित रवैये से प़देश के शिक्षणेत्तर कमॆचारियो मे भारी रोष व्याप्त हो गया है जिसके कारण आज 27 घटक संघो का मिलाकर एक  कर्मचारी  शिक्षक संयुक्त मोर्चा  प्रदेश  स्तर पर बन गया है। जिसमे निर्णय  हुआ है कि सभी घटक दल अपनी मांगो का ज्ञापन  मुख्य मन्त्री को भेजेगे ।16,17,18को चेतना यात्रा निकाली जायेगी 16 सितम्बर को शिक्षणेत्तर संघ अपनी मांगो  से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को देगा ।इसके बाद हमारी मांगे नही मानी गयी तो 20सितम्बर से पूर्ण हड़ताल महासंघ के बैनर तले होगा।आप सभी लोग अभी से तैयारी शुरू कर दे । 20 सितम्बर को किसी भी कीमत पर विद्यालय  के ताले नही खुलने दिये जायेगे । इस बार सरकार को एहसास दिलाना है कि कथनी करनी मे जो आपके अन्तर है वह अब चलने नही दिया जायेगा।अन्यथा विधान सभा चुनाव मे समाजवादी सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।बैठक जिलामन्त्री साहब लाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सरकार के किसी भी बहकावे मे नही आने वाले है अब हम आर पार की लडाई लड़ने के लिए तैयार है।सरकार हमारी मागो को नही मानती है तो हम अपनी ताकत आने वाले विधान सभा चुनाव मे दिखायेगे।बैठक मे   पंकज सिह ,मनोज।मिश्रा,लालबहादुर विश्वकर्मा ,शीतला प़साद सिंह, प़ेमचन्द मिश्रा राजेन्द यादव सुधेन्दु सिह अजय कुमार हृदय नरायन सिह राहुल सिह फूलचन्द यादव उमेश मिश्रा राकेश कुमार लालता प़साद अम्बर सिह आदि सभी शिक्षणेत्तर कमॆचारी जनपद के उपस्थित थे ।संचालन साहबलाल यादव ने किया ।

Related

news 1470163231473677717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item