जौनपुर में 19 को आयेगी राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार यात्रा

 जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार रथ यात्रा (लक्ष्य 2017) 19 सितम्बर दिन सोमवार को सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि उक्त यात्रा के बाबत नगर के पालिटेक्निक चैराहे से प्रातः 10 बजे मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा। आयोजन समिति ने जनपद के वैश्य समुदाय से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मंे पहुंचने की अपील किया है। इस बाबत परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल के नेतृत्व में हुई जहां बताया गया कि यह यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता की सानिध्य में है। वैश्य समाज के मान, सम्मान, सुरक्षा एवं समाज को राजनैतिक अधिकार दिलाने के लिये यह यात्रा मथुरा से प्रारम्भ होकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुये जनपद में 19 सितम्बर को आ रही है। पालिटेक्निक चैराहे से निकली यात्रा नगर भ्रमण करते हुये कोतवाली चैराहे के पास स्थित टाउन हाल के मैदान पर पहुंचेगी। बैठक में अरविन्द बैंकर, अनुज गुप्ता, अविनाश गुप्ता, इन्द्रजीत, मोहित वर्मा, राजेश जायसवाल, अश्वनी जायसवाल, शैल साहू, शुभम जायसवाल, रीता जायसवाल, पूनम विश्वकर्मा, डा. मंजू जायसवाल के अलावा वैश्य समुदाय के कई लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7131904655479509873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item