दर्जनों मोहल्ले में 18 घण्टे बाद बिजली

 
जौनपुर । नगर के सीहीपुर स्थित अंडर ग्राउंड केबिल बाक्स नईगंज उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं के जी का जंजाल बन गया है। इसमें आये दिन खराबी आती है और दर्जनों मोहल्लों में रातभर लोग अंधेरे में रहने को विवश हो जाते है। इससे नागरिकां में रोष देखा जा रहा है। गुरूवार की अपरान्ह अचानक अंडर ग्राउंड केबिल बाक्स फुंक जाने से नगर के अहमद खाँ मण्डी, कटघरा, दिलाजाक, तारापुर कालोनी, रूहट्टा, नईगंज, सदभावना कालोनी, जहागीराबाद, सिटी स्टेशन, मुरादगंज, नई बस्ती सहित कई मोहल्ले व गाँव अंधेरे के आगोश में डूब गय हैं। बिजली की आपूर्ति शुक्रवार को 18 घण्टे के बाद सुबह सात बजे के बाद की गयी। आए दिन आ रही इस खराबी और विभाग द्वारा स्थाई समाधान न किए जाने से जनमानस में आक्रोश बढ़ने लगा है।सीहीपुर गाँव स्थित रेलवे पुलिया में केबिल बाक्स लगाया गया है। बारिश, आंधी तूफान और शार्ट सर्किट से बाक्स आए दिन फुंक जा रहा है। मरम्मत में दस से 12 घंटे लग रहे हैं। इस दौरान विद्युत से संबंधित सभी काम ठप हो जा रहे हैं। बिजली कटौती का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं को खराबी के कारण और भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विगत दो माह में तीसरी बार केबिल बाक्स फुंका। जेई गुलाब चंद ने बताया कि बारिश के कारण खराबी आई थी। बिजली आपुर्ति न होने से जहाँ नगर वासियो के सामने जल का संकट आ जाता है, वही इस भीषण गर्मी में बुढ़े,बच्चे और गृहिणी व्याकुल हो जाते है।गणेश पर्व अँधेरे में त्योहार भी फीका हो गया हैं।

Related

news 284720381156150512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item