राजा यादवेन्द्र की 17वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

    जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक राजा यादवेन्द्र दत्त दूबे की 17वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में मनायी गयी जहां सर्वप्रथम उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित समस्त शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. आरपी ओझा, डा. मयानन्द उपाध्याय, डा. श्याम सुन्दर उपाध्याय, डा. विष्णु चन्द्र त्रिपाठी, डा. अवधेश द्विवेदी, डा. आशा राम यादव, डा ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा. मनोज वत्स, डा. सुशील गुप्ता, डा. सुनीता गुप्ता, डा. सुधाकर शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज में पुण्यतिथि मनायी गयी जहां लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये राजा साहब को याद किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति सहित अन्य ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. अशोक मिश्र, डा. बृजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, प्रेमचन्द्र, विश्वनाथ यादव, प्रकाश नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजेश कुमार, मंजू सिंह, रंजना चैरसिया सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजा जौनपुर ने मनाया 68वां जन्मदिन, लोगों ने लिया आशीर्वाद

    जौनपुर। अवनीन्द्र दत्त दूबे ‘राजा जौनपुर’ का 68वां जन्मदिन शुक्रवार को हवेली में स्थित ठाकुरद्वारे में हवन-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जहां उपस्थित लोगों ने राजा साहब को जन्मदिन की बधाई देते हुये आशीर्वाद लिये। मालूम हो कि राजा साहब अपना जन्मदिन अंग्रेजी महीने से न मनाकर हिन्दी महीने से मनाते हैं, क्योंकि उनका जन्म भादो माह के राधाष्टमी के दिन हुआ है। इस बार राधाष्टमी 9 सितम्बर को पड़ा, इसीलिये वह भादो माह के राधाष्टमी के दिन आज शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनायें। इस अवसर पर डा. देवेन्द्र उपाध्याय, घनश्याम तिवारी, अभयजीत उपाध्याय, डा. सुभाष चन्द्र सिंह, डा. ओम प्रकाश शाही, डा. सत्यराम प्रजापति, राजकुमार सिंह, पत्रकार संजय अस्थाना, सत्य प्रकाश सिंह, प्रकाश नारायण सिंह, डा. अशोक मिश्रा, रमेश चन्द्र, प्रेमचन्द्र के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6976852830157003742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item