प्रधानमंत्री आवास शहरी हेतु 15 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
https://www.shirazehind.com/2016/09/15_30.html?m=0
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया
कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के शहरी गरीब जो किसी कारण से अभी तक
प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास शहरी के तहत अपना आवेदन पत्र अपने
नगर पालिका परिषद कार्यालय अथवा नगर पंचायत कार्यालय या डूडा कार्यालय में
अवश्य जमा कर दे। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि पूर्व में शासन द्वारा
आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2016 निर्धारित की गयी थी
जिसे अब निदेशल राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा लखनऊ द्वारा बढ़ाकर 15
अक्टूबर 2016 कर दिया गया है परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया
कि जो इच्छुक पात्र लाभार्थी किसी कारणवश अपने नगर पालिका परिषद अथवा नगर
पंचायत तथा डूडा कार्यालय नही पहुॅच पा रहे है वे घर बैठे प्रधानमंत्री
आवास योजना सबसे लिए आवास शहरी के तहत आवास निर्माण के लिए वेबसाइट डब्लू
डब्लू डब्लू डॉट एस यू डी ए यू पी डॉट ओ आर जी से आवेदन पत्र का प्रारूप
डाउनलोड कर सकते है।