15 सितम्बर को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें अन्यथा होगी एफआईआर
https://www.shirazehind.com/2016/09/15_14.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज सायं
कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी एडीओ के द्वारा राशनकार्ड सत्यापन की
समीक्षा कर रहे थे जिसमें सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा आज सायं
7 बजे की समीक्षा बैठक की सूचना दी गयी थी परन्तु जे.पी.सिंह जे.ई आरईएस,
दिनंश कुमार जे.ई. सिकरारा, जुनई राम जे.ई. एम.आई खुटहन तथा चन्द्रशेखर
यादव एडीओ ए0जी0 केराकत बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी
व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि 15 सितम्बर को 12 बजे उपस्थित होकर
स्पष्टीकरण दें अन्यथा इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।