तहसील दिवस में मौके पर ही 11 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना द्वारा आज शाहगंज तहसील के सब्जीमंडी परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 101 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें मौके पर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायत प्रार्थना पत्रों को दो दिन के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शाहगंज तहसील के तीनों विकास खण्डों में अंत्योदय एवं बीपीएल की ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित लगभग दर्जनों अधिकारियों को गांव में जाकर सत्यापन ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया है अथवा नही इसकी जॉच रिपोर्ट आज ही सायं 6 बजे तक डीडीओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित सेवा अभियंता एग्रो एवं परियोजना प्रबन्धक ऊसर भूमि सुधार निगम का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, डिप्टी सीवीओ डा. राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शाहगंज रामसकल मौर्य, डीडीओ दयाराम, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डीएफओ एपी पाठक, सहायक अभि0लघु सिचाई उमाकान्त त्रिपाठी, ई0ओ0 धर्मराज, तहसीलदार रमेश, उप पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र देव, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, बीएसए गजराज यादव, अधि0अभि0 विद्युत बी के गुप्ता, अधि0अभि0 आर ई एस एन के दूबे, मत्स्य अधिकारी एस के मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, ईओ नगर पालिका धर्मराज एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 679784555915154988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item