बेख़ौफ़ बदमाशो ने दिन दहाड़े व्यापारी से लूटा 10 लाख रूपये
https://www.shirazehind.com/2016/09/10_23.html
जौनपुर। नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के जेसिज चौराहे के पास आज पल्सर सवार दो बदमाशो ने दिन दहाड़े विल्डिगं मैटेरियल के व्यापारी से दस लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई लूट की वारदात से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी लाईनबाजार थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस को लूटेरो का कोई सुराग नही लग पाया है।
मछलीशहर निवासी रमेश जायसवाल और सिकरारा थाना क्षेत्र के सुरूवार पट्टी गांव के निवासी धमेन्द्र सिंह मछलीशहर में पाटनरशीप में विल्डिगं मैटेरियल की दुकान खोल रखा है। आज आगरा जिले के मार्बल फर्म को दस लाख रूपये ट्रांसफर करने के लिए रमेश अपने स्वीफ्ट कार यूपी 62 जे 6500 से वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक आये यहां पर उनके पाटनर धमेंन्द्र सिंह पहले से ही मौजूद थे। दोनो लोग यहां से कम्पनी को पैसा न ट्रांसफर करके एचडीएफसी बैंक से पैसा भेजने के लिए मोटर साईकिल द्वारा जेसिज चौराहे के पास जा रहे थे। जैसे ही ये लोग जेसिज चौराहे से ठीक पहले पीछे से आये पल्सर पर सवार दो बदमाश चलती मोटर साईकिल से पैसो से भरा बैग लूटकर सिपाह की तरफ भाग निकले। दोनो व्यापारियों ने लूटेरो का पिछा किया। लेकिन वे भाग निकले। व्यापारियों ने इसकी सूचना पहले सिपाह चैकी इंचार्ज को दिया। उसके बाद थानाध्यक्ष लाईनबाजार को दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। सीओ ने वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खगांला उसके बाद कई जगह सम्भावित जगहो पर छापेमारी किया लेकिन अभी तक बदमाशो का कोई सुराग नही लग पायी है।
मछलीशहर निवासी रमेश जायसवाल और सिकरारा थाना क्षेत्र के सुरूवार पट्टी गांव के निवासी धमेन्द्र सिंह मछलीशहर में पाटनरशीप में विल्डिगं मैटेरियल की दुकान खोल रखा है। आज आगरा जिले के मार्बल फर्म को दस लाख रूपये ट्रांसफर करने के लिए रमेश अपने स्वीफ्ट कार यूपी 62 जे 6500 से वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक आये यहां पर उनके पाटनर धमेंन्द्र सिंह पहले से ही मौजूद थे। दोनो लोग यहां से कम्पनी को पैसा न ट्रांसफर करके एचडीएफसी बैंक से पैसा भेजने के लिए मोटर साईकिल द्वारा जेसिज चौराहे के पास जा रहे थे। जैसे ही ये लोग जेसिज चौराहे से ठीक पहले पीछे से आये पल्सर पर सवार दो बदमाश चलती मोटर साईकिल से पैसो से भरा बैग लूटकर सिपाह की तरफ भाग निकले। दोनो व्यापारियों ने लूटेरो का पिछा किया। लेकिन वे भाग निकले। व्यापारियों ने इसकी सूचना पहले सिपाह चैकी इंचार्ज को दिया। उसके बाद थानाध्यक्ष लाईनबाजार को दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। सीओ ने वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खगांला उसके बाद कई जगह सम्भावित जगहो पर छापेमारी किया लेकिन अभी तक बदमाशो का कोई सुराग नही लग पायी है।