रथ यात्रा में शामिल होगी 1000 मोटर साईकिले : पंकज जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2016/09/1000.html?m=0
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् के जिला अध्यक्ष अरविन्द बैकर्स के अध्यक्षता में एक बैठक आहूति की गयी जिसमें मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष श्याम चंन्द्र गुप्ता ने राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार रथ यात्रा लक्ष्य 2017 जो दिन सोमवार प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव पंकज जायसवाल, के नेतृत्व में पालिटेक्निक चौराहा से नगर के विभिन्न वार्डो से होते हुए टाउन हाल के मैदान में पहुचेगी। वहाँ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्ता सभा को संबोधित करेंगे। नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि नगर में 51 द्वार लगाकर हम राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। नगर कोषाअध्यक्ष चंदे्रश साहू ने कहा कि हम 1000 मोटर साइकिल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव जी की रथ यात्रा में शामिल रहेंगे। वार्ड अध्यक्ष इन्द्रजीत देववंशी व मोहित वर्मा भी हजारों माला व पुष्प वर्षा कराके नगर के विभिन्न स्थाानो पर स्वागत करायेंगे। जिला प्रभारी महेन्द्र नाथ सेठ ने कहा ये यात्रा वैश्य समाज को संगठित व राजनिति चेतना लाने के लिए जनपद जौनपुर में एक इतिहास रचेंगे। जिला युवा प्रभारी पवन जायसवाल ने कहा हम नगर में जनसम्पर्क करके लोगो को जागृत किये है और मोटर साइकिल जूलूस व टाउन हाल के मैदान में ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति रहेगी। जिला महिला प्रभारी डा मंजू जायसवाल व जिला महिला अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण व वैश्य समाज में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से कम नही होने देंगे। श्री हेमन्त जायसवाल ने कहा कि प्रचार प्रसार व जनसम्पर्क करके लोगो जागृत किया हूँ और टाउन हाल के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थिति दर्ज करायेंगे। जिला अध्यक्ष अरविन्द बैंकर ने कहा कि जिला कमेटी, नगर कमेटी, महिला कमेटी, युवा कमेटी, वार्ड अध्यक्ष, के साथ मिलकर नगर में गेट से लेकर मोटरसाइकिल जूलूस व जगह जगह स्वागत एवं जनसभा आदि की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इस राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार रथ यात्रा में वैश्य समाज को जागृत संगठित करना एवं राजनैतिक जन चेतना जागृत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। बैठक में जिला कोषाअध्यक्ष राजेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, रवि मिगलानी, अश्वनी जायसवाल, राजेश अग्रहरि, नगर महांमत्री विकास अग्रहरि, नगर प्रभारी अविनाश गुप्ता, युवा जिलाअध्यक्ष अनुज गुप्ता, जिला युवा महामंत्री शुभम जायसवाल, आशीष जायसवाल, नगर महिला अध्यक्ष संगीता सेठ, रीता जायसवाल, शैल साहू, करूणा, जिला महामंत्री बबली जायसवाल वार्ड अध्यक्ष शिवा अग्रहरि,रोहन जायसवाल, दिवाकर, दिलीप, रवि साहू, सियाराम गुप्ता, आकाश सहगल, घनश्याम गुप्ता, इन्द्रजीत विश्वकर्मा, विशाल सेठ, आलोक सेठ आदि लोग उपस्थित थे। जिला महांमत्री गौतम सोनी ने बैठक का संचालन किया।