1 जनवरी 2017 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बने मतदाता: डीएम

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने आज एक प्रेस कान्फ्रेस में चुनाव के तैयारी की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होने बताया कि आज से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सभी बुथों पर वोटर लिस्ट पहुंच गयी है। उन्होने जनता से अपील किया कि एक जनवरी 2017 तक 18 वर्ष की आयु वाले युवको को वोटर बनाये साथ में जिनके  नाम छूट गये है या उनके नामो में कोई गलतियां हो उसको सही करा ले। इस दरम्यान बोगस मतदाताओ को चिन्हित करके उनके नाम मतदाता सूची से काटा जायेगा। यह कार्यक्रम 31 अक्टुबर तक चलाया जायेगा।
निर्वाचन नामवलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 सितम्बर 25 सितम्बर 9 अक्टुबर और 23 अक्टुबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। पांच दिसम्बर को प्राप्त दावे और अपत्तियां का निस्तारण किया जायेगा। दो जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इसी सूची से विधानसभा 2017 का चुनाव होगा।
डीएम ने बताया कि जिले में जनगणना के आधार पर पुरूषो के अपेक्षा महिलाओ की सख्या 1018 है जबकि मतदाता सूची में 863 है। इस तस्वीर से साफ हो गया है कि महिला मतदाताओ की संख्या काफी कम है। उन्होने छूटी हुई महिलाओ को मतदाता बनने का अपील किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी इण्टर कालेज डिग्री कालेज में एक कार्यशाला आयोजित करके जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।


Related

politics 4289572801231720949

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item