P M के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लखनऊ जाने वाली N H 56 बना तालाब
https://www.shirazehind.com/2016/08/p-m-n-h-56.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जौनपुर होकर लखनऊ जाने वाली नेशनल हाईवे मौजूदा समय में पूरी तरह से ध्वस्त होकर तालाब में तब्दील हो गयी है। अगर आप इस रास्ते से यात्रा करेगें तो रीढ़ की हड्डी चरमरा जायेगी और सरवाकल जैसे गम्भीर विमारी के चपेट में आना तय है। और आपकी गाड़ी का कचूमर निकल जायेगा। उधर शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। लेकिन मजबूरी में इसी रास्ते से लोग आ जा रहे है।
मोदीजी प्रधानमंत्री बनने के बाद केन्द्र की सभी सड़को का कायाकल्प करने का ऐलान किया था। उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो गये। उनका वादा कितना पूरा हुआ आप खुद देख सकते है उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जौनपुर होकर प्रदेश की राजधानी जाने वाली नेशनल हाईवे 56 की। यह सड़क दो वर्ष पूर्व तक सही सलामत हुआ करती थी। लेकिन इधर उपेक्षा के चलते पूरी तरह से झील मे तब्दील होती जा रही है। आज जौनपुर से बदलापुर तक यात्रा करेगे तो हर बाजार मे सड़क में तालाब का दिखाई पड़ेगा। इन गढ्ढो के चलते आये दिन दुर्घनाएं हो रही है वाहनों को क्षति पहुंची रही है। इस रास्ते पर यात्रा करने वाले कराह उठ रहे है।
मोदीजी प्रधानमंत्री बनने के बाद केन्द्र की सभी सड़को का कायाकल्प करने का ऐलान किया था। उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो गये। उनका वादा कितना पूरा हुआ आप खुद देख सकते है उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जौनपुर होकर प्रदेश की राजधानी जाने वाली नेशनल हाईवे 56 की। यह सड़क दो वर्ष पूर्व तक सही सलामत हुआ करती थी। लेकिन इधर उपेक्षा के चलते पूरी तरह से झील मे तब्दील होती जा रही है। आज जौनपुर से बदलापुर तक यात्रा करेगे तो हर बाजार मे सड़क में तालाब का दिखाई पड़ेगा। इन गढ्ढो के चलते आये दिन दुर्घनाएं हो रही है वाहनों को क्षति पहुंची रही है। इस रास्ते पर यात्रा करने वाले कराह उठ रहे है।