पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बाँध कर सभी माँ, बेटियों और बहुओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प दिलवायी

 जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आज पुलिस अधिक्षक अतुल सक्सेना, शहर कोतवाल राम भरोसे कुशवाहा, लाइन बाज़ार थानाध्यक्ष समेत जनपद के सभी प्रमुख थानों पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बाँध कर जनपद की सभी माँ, बेटियों और बहुओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प दिलवायी 
उपस्थित भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने कहा की सपा के मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं, उनके एजेंडे पर भूमि कब्ज़ा करना, महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार करना ही शेष रह गया है, अब पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के ही हाथ में प्रदेश और जनपद की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित हैंI
इसके पूर्व भाजपा महिला कार्यकर्ता पुलिस अधिक्षक आवास पर पहुँचकर पुलिस अधिक्षक समेत वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मियों को टीका लगाकर रक्षासूत्र बाँधा और मिठाई खिलाईI
पुलिस अधिक्षक ने महिला कार्यकर्ताओं से कहा की पूरा पुलिस विभाग महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ भी करने को तैयार है, कोई भी महिला 1090 पर फोन करेगी हो हमलोग बिना किसी दबाव में आये हर संभव मदद करेंगेI
उक्त अवसर कर मंजू उपाध्याय, डॉ. रंजना सिंह, शैल साहू, मेनका सिंह, अनुपमा राय, माधुरी गुप्ता, रीता जायसवाल, दिव्या सिंह, वर्षा विश्वकर्मा के साथ ही भाजपा के जिला महामंत्री संदीप तिवारी व जिला मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह दुर्गवंशी भी मौजूद रहेंI
इसी क्रम में शाहगंज में विजयलक्ष्मी गुप्ता और रेनू जायसवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने शाहगंज कोतवाली में कोतवाल और उपस्थित पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बाँधा I  

Related

news 1941751576973384272

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item