देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कौशल और ज्ञान दो प्रेरक

 जौनपुर। एडुकेयर संस्थान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन तिलकधारी महिला मविद्यालय के उमानाथ सिंह सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० राम मोहन सिंह एवं प्रो० शिव प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्थान के संचालक सुनील प्रकाश सिंह ने संस्थान में चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमो की जानकारी दिया। ऋत फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से चलाये जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कीर्ति सिंह ने बताया कि किसी भी देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कौशल और ज्ञान दो प्रेरक बल हैं। वर्तमान वैश्विक माहौल में उभरती व्यवस्थाओं की मुख्य चुनौती से निपटने में वे देश आगे हैं जिन्होंने कौशल का उच्च स्तर प्राप्त कर लिया है। किसी भी देश में कौशल विकास कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से युवाओं पर ही जोर होता है। इस मामले में हमारा देश अच्छी स्थिति में है। जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा उत्पादक आयु समूह में है। यह भारत को सुनहरा अवसर प्रदान करता है, परंतु एक बड़ी चुनौती भी पेश करता है। हमारी अर्थव्यवस्था को इसका लाभ तभी मिलेगा जब हमारी जनसंख्या विशेषकर युवा स्वस्थ्, शिक्षित और कुशल होगी।
विशिष्ट अतिथि प्रो० शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि शून्य की खोज भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने की थी, जिसके बिना गणित का अस्तित्व ही नहीं है। अपने अध्यक्षीय भाषण में तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंह ने सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम से अधिक से अधिक छात्रों को जुड़ने और गंभीरता से प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया। इस मौके पर मेन्टल मैथमेटिक्स के कोर्स अबेकस का शुभारम्भ किया गया। जिसके बारे में संस्थान की प्रबंधक अनुपमा श्रीवास्तव ने छात्रों को जानकारी दिया। अन्त में संस्थान के संचालक सुनील प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन अनुपमा श्रीवास्तव, ज्योति विश्वकर्मा एवं दीपिका सिंह द्वारा राष्ट्रगान से किया गया। इस मौके पर डॉ० राम अवतार सिंह, डॉ० उपेन्द्र कुमार सिंह, संसथान के संरक्षक डॉ० वीरेंद्र सिंह, डॉ० कमलेश सिंह, डॉ० नरेंद्र पाल सिंह, डॉ० मनोज वत्स, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० तेज सिंह, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, युवा व्यवसायी अनुज विक्रम सिंह एवं प्रह्लाद कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Related

news 2794772825769026094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item