जेल में भाइयों की उतारी आरती
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_992.html
जौनपुर। विभिन्न अपराधो में जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियो को दूर दराज से उनकी आयी बहनो ने घण्टो प्रतीक्षा के बाद राखी बांधा। जेल में बन्द भाइयो की आंखें उस समय नम हो गयी जब राखी बाधने के उपरान्त बहनो ने उन्हे मिठाई खिलाई। गुरुवार को सवेरे से ही जिला कारागार के बाहर किशोरी, युवती तथा अधेड़ महिलाओ के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी ने नियमानुसार पर्ची पर नाम पता लिखकर दिया ताकि वे अपने भाइयो से मिलकर उन्हे राखी बांध सकी। इसके बाद जेल के सिपाहियो ने उन्हे कतार में खड़े होने का निर्देश दिया और महिलाओ की लम्बी लाइन लग गयी। इसके उपरान्त निर्धारित समय पर एक एक महिलाओ को बंदियों से मिलाया गया और अपने साथ लायी मिठाई को पहले उन्हे खुद टेस्ट कराया गया। बहनो ने अपने हाथ पर राखी बांधी और शाीघ्र उनके घर आने की कामना की। इस मौके पर दो भाइयों ने भी बन्दी बहनों से जाकर राखी बधवाई।