शहरी गरीबो को मकान बनाने के लिए मिलेगा ढाई लाख रूपये का अनुदान

जौनपुर। यदि आप नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी हैं और आपके पास मकान बनवाने के लिए रूपयें नही है तो घबराईये नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के तहत आपको रू0 2.50 लाख अनुदान मिलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया कि इसके लिए आवेदक को न्यूनतम 30 वर्गमीटर जमीन का मालिक होना जरूरी है। इच्छुक पात्र लाभार्थी अपने-अपने क्षेत्र के नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों अथवा डूडा से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र दिनांक 09 सितम्बर 2016 तक डूडा अथवा अपने-अपने नगर पालिका परिषदों अथवा नगर पंचायतों में जमा कर सकते हैं। 
परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया कि इस योजना के अर्न्तगत आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लाभार्थी के लिए अधिकतम तीन लाख रूपये का वार्षिक आय तथा निम्न आयु वर्ग (एल0आई0जी0) के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय तीन से छः लाख रूपये निर्धारित है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जमीन का दस्तावेज, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र पर मोबाइल नम्बर अंकित करना आवश्यक है। 
उक्त आवास योजनार्न्तगत निर्धारित कारपेट एरिया में 09 वर्ग मीटर में ड्राइंग रूम, साढ़े छह वर्गमीटर में बेडरूम, 3.3 वर्गमीटर में किचन, 1.2 वर्गमीटर में बाथरूम तथा 0.9 वर्गमीटर साइज में टॉयलेट नामित एजेन्सी द्वारा बनवाया जायेगा। राज्य नगरीय विकास अभिकरण लखनऊ ने लाभार्थियों के सहूलियत के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800155 जारी किया है तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसयूडीएयूपी डॉट ओआरजी पर ऑनलाइन जानकारी अपलोड किया है। परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने आगे बताया कि शहरी क्षेत्र के जिन लाभार्थियों ने विगत महीनों में आसरा इनसी-टू आवास हेतु आवेदन पत्र जमा किया था, उनसे भी अपील की जाती है कि आसरा इनसी-टू आवास के स्थान पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के तहत आवास निर्माण हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अथवा डूडा से प्राप्त कर दिनांक 09 सितम्बर 2016 तक जमा कर दें। परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया कि उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने निकाय क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर ज्यादा से ज्यादा से इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाकर उन्हें आवासीय योजना का लाभ दिलवाने हेतु सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी जौनपुर के स्तर से पत्र प्रेषित किया गया है।

Related

news 1470513463893902342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item