मदरसे में कक्ष का विधायक ने किया लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_979.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) मदरसा रफीकुल इस्लाम में विधायक निधि से तीन लाख रूपये की
लागत से बने कक्ष का लोकार्पण स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर विधायक
शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा
कि तालीम के बगैर तरक्की नहीं हो सकती। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़-लिख
कर अपना व देश का नाम रोशन करे। बच्चों को आज़ादी के शहीदों की गाथाएं भी
सुनाईं। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रबन्धक डा० मुनीर हसन अंसारी व संचालन
मौलाना दाउद आलम ने किया। प्रधानाचार्य मुमताज़ अहमद ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक डा० इक़रामुल्लाह, ज़मीर अहमद, मो० इस्लाम अंसारी,
नज़मी अरशद, अखिलेश यादव, इनायतुल्लाह, मो० इकराम अंसारी, मो० हाशिम, राहील
अहमद विष्णु पंडित व अन्य मौजूद रहे ।
फ़ोटो : गौराबादशाहपुर के मदरसा रफीकुल इस्लाम में लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी