दो दिवसीय इन्सपार्यड योजना कार्यक्रम सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_949.html
जौनपुर। आज मंगलवार को जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद में दो दिवसीय
इन्सपार्यड योजना के अर्न्तगत भारत सरकार द्वारा संचालित योजना में जिले के
60 विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बच्चों ने
प्रदूषण, पानी के बचाने, आधुनिक शक्तिकरण आदि से सम्बन्धित मॉडल प्रस्तुत
किया जिसका निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, डा0 हरिशंकर
सिंह, डा0 जंग बहादुर सिंह द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ प्रदर्शन के लिए
सीनियर वर्ग में शिवचन्द्र प्रजापति, देवांश अग्रहरि, नम्रता यादव, जूनियर
वर्ग में आयुष शर्मा, मनीष, अनुज शाह यादव,का चयन किया गया तथा मुख्य अतिथि
भाष्कर मिश्र, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र
एवं सील्ड प्रदान किया गया। जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0
जंग बहादुर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मंडल को
माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
गया। इस अवसर पर नगर पालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गोपाल मिश्र ने
बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने एवं मॉडल तैयार कराने हेतु
शिक्षकों के सहयोग की अपील किया। अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा0 जय प्रकाश
सिंह ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना इन्सपार्यड 2010 से
संचालित है। इसमें भारत सरकार द्वारा रू0 5 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती
है। बोर्ड के 10 टॉपर छात्रों के लिए प्रति बच्चें के हिसाब से रू0 80 हजार
सालाना इन्सपार्यड शोध के लिए दिया जाता है। प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने
बताया कि बच्चों को अपने गुरूजनों से तर्क-वितर्क अवश्य करना चाहिए तथा
प्रश्नों का उत्तर अवश्य पूछना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला
विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने इन्सपार्यड योजना के विषय में विस्तार
से जानकारी दी, साथ ही बच्चों को प्रदूषण, पानी के बचाव व अन्य महत्वपूर्ण
बिन्दुओं पर मॉडल तैयार करने का सुझाव दिया। कालेज के प्रधानाचार्य डा0 जंग
बहादुर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। विद्यालय के
बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विपिन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य
डा0 वीरेन्द्र सिंह, डा0 राकेश सिंह, डॉ0 जयप्रकाश सिंह, डा0 कासिम, डा0
गोपाल मिश्र, डा0 आर0डी0 ंिसंह सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।