सब्ज़ी मंडी में आयी महिला की बाली ले भागा उचक्का
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_948.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की एक महिला मछलीशहर
नगर सब्जी खरीदने आयी थी।वह सब्जी खरीद रही थी की पीछे से किसी उच्चके
महिला कान की बाली लेकर भाग गया।
उक्त गांव निवासी संगीता पत्नी साहेबलाल सब्ज़ी ख़रीदने के लिए सब्ज़ी मंडी में खड़ी थीं।वह मंडी में ढेले के पास खड़ी होकर सब्जी खरीद रही थी की अचानक पीछे से एक उचक्का उसके कानो की सोने की बाली छीन खीचकर भाग गया।महिला रोने और चिल्लाने लगी जिससे वहाँ भीड़ जुट गयी।किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को लेकर उसके गांव गए।क्योंकि जब महिला बाजार आने के लिए निकली तो गांव का ही एक युवक सब्जी मण्डी तक साथ आया।घटना के बाद वह अचानक लापता हो गया।
उक्त गांव निवासी संगीता पत्नी साहेबलाल सब्ज़ी ख़रीदने के लिए सब्ज़ी मंडी में खड़ी थीं।वह मंडी में ढेले के पास खड़ी होकर सब्जी खरीद रही थी की अचानक पीछे से एक उचक्का उसके कानो की सोने की बाली छीन खीचकर भाग गया।महिला रोने और चिल्लाने लगी जिससे वहाँ भीड़ जुट गयी।किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को लेकर उसके गांव गए।क्योंकि जब महिला बाजार आने के लिए निकली तो गांव का ही एक युवक सब्जी मण्डी तक साथ आया।घटना के बाद वह अचानक लापता हो गया।