डीएम ने की पीसीपीएनडीटी योजना की समीक्षा

  जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता कैम्प कार्यालय पर में पीसीपीएनडीटी योजना की समीक्षा एजेन्डावार हुई जहां नवीनीकरण के 5 प्रस्ताव पास किये गये। हालांकि एक प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया। दो प्रस्ताव चिकित्सक के नाम के सम्बन्ध में पास किये गये। नयी मशीन क्रय करने के लिये सदर अस्पताल के पास वेलकम डायग्नोस्टिक सेण्टर, सुशीला देवी मेमोरियल हास्पिटल शाहगंज का प्रस्ताव पास किया गया तथा पुरानी मशीन के बारे में आख्या मांगी गयी। आदर्श डायग्नोस्टिक सेण्टर मछलीशहर का स्पष्टीकरण मानक के अनुसार न होने के कारण निरस्त, न्यू शिवम् डायग्नोस्टिक सेण्टर मछलीशहर का अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया। सिंह अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र बदलापुर को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीते 12 जुलाई की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में जिले के समस्त अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के संचालकों को ई-मेल द्वारा टैªकर डिवाइस एवं सीसी टीवी कैमरा व दो वर्ष तक अल्ट्रासाउण्ड रिकार्ड सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में आदेश निर्गत किया गया है। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डा. लिली श्रीवास्तव, डा. प्रभात, डा. कमर अब्बास, डा. जाफरी, डिप्टी सीएमओ डा. आईएन तिवारी, डीजीसी राकेश यादव, शोभना स्मृति, आरएल भारती मौजूद रहे।  

Related

news 4051915702635685299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item