शिक्षकों का तीन दिनी धरना शुरू

जौनपुर। तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के प्रथम दिन अभिभावक, छात्र एवं संगठन के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई अध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने पदाधिकारियों लाल साहब यादव, रवि यादव, विरेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र सिंह रानू एवं पदमाकर राय के साथ उपस्थित हुए एवं समर्थन भी दिया। शिक्षकों ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। अनुराग मिश्र अध्यक्ष, नौजवान छात्र संगठन ने कहा, अकारण एवं जबरन विद्यालय में प्रवेश करने से रोके शिक्षकों का ससम्मान वापसी कराने तक नौजवान छात्र संगठन की जिला इकाई हर संभव सहयोग करेगी एवं हर क्षण संघर्ष में खड़ी रहेगी। अगर शिक्षकों को जल्द न्याय नहीं मिला तो संगठन पूरे जनपद में जबर्दस्त आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आशुतोष तिवारी  ने कहा, शिक्षकों का संघर्ष शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के हित में है। विद्यालय को सीबीएसई नियमावली का अनुपालन पूर्ण रूप से करना चाहिए। विकास श्रीवास्तव ने कहा, शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन सही है । विनय कुमार मौर्य ने कहा स्कूलों पर ध्यान रखने के लिए एवं मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए जिले स्तर पर भी कार्यालयों का गठन होना चाहिए। भानु प्रकाश मिश्र सोम वर्मा , सतीश त्यागी, विष्णु सेठ, सुनील यादव, लक्ष्मीकांत सिंह  सहित अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक अनिल कुमार शुक्ल ने किया एवं आभार शिक्षक कीर्ति सिंह ने प्रकट किया।

Related

news 9185709069929872398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item