विधायक और डीएम ने शहीद संतोष यादव की मां का सौपा बीस लाख का चेक

जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी एवं विधायक बदलापुर ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे के साथ आज मथुरा के जवाहर बाग काण्ड में शहीद हुए स्वर्गीय संतोष कुमार यादव की मां को बीस लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया । इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथो से संतोष की पत्नी को पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायत दिया था।
मालूम हो कि बीते दो जून को मथुरा जिले में जवाहर बाग को कब्जेधारियों से खाली कराते समय एक अपर पुलिस अधीक्षक के साथ जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के केवटली गांव के निवासी दारोगा संतोष यादव शहीद हो गये थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार समेत पूरा जिले में मातम पसर गया था। उनके परिवार के जख्मो पर मरहम लगाने के लिए प्रदेश  के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संतोष के घर पहुंचकर पूरे परिवार कको धाधस  बधाने के साथ ही उनकी पत्नी को पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायत दिया था। अन्य परिवारो की माली हालत को देखते हुए आज स्थानीय विधायक ओमप्रकाश दुबे डीएम भानुचंद्र गोस्वामी समेत कई अधिकारी गांव पहुंचकर उनकी मां अभिराजी देवी को बीस लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, बदलापुर ममता मालवीय, नायब तहसील कृष्णराज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमापति यादव परिवारिजन, रायसाहब, राहुल यादव, अरूण यादव एवं अजय यादव आदि उपस्थित रहे।



Related

news 4504094633489364758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item