पुलिस का खत्म हो रहा है बरचस्य
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_852.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाने की पुलिस का क्षेत्र में इन
दिनों कोई बरचस्य नहीं दिखाई दे रहा है हर कोई पुलिस से उलझता नजर आ रहा
है
बताते हैं कि बुधवार की रात पराउगंज पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल
वाले से गाड़ी का कागज मांगा तो वह वही पुलिस से उलझ गया पुलिस ने उसकी
गाड़ी पराउगंज चौकी पर उठा ले आई कुछ देर बाद वह गांव के कुछ लोगों को
लेकर चौकी का घेराव कर दिया माहौल बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज ने उस गाड़ी
को बिना कोई कागज़ देखे छोड़ दिया
उसी राता में वाराणसी से जलालपुर थाने का एक दीवान थाने पर आ रहा था तभी कंडक्टर ने किराया मांगा तो दीवान ने अपना परिचय दिया तो कंडक्टर भड़क गया और उसे अपना किराया जबरन लेना पड़ा इस बात की जानकारी जब जलालपुर पुलिस को हुई तब वह चौराहे पर जाकर बस वालें से काफी झड़प किया उसके बाद बस जौनपुर के लिए रवाना हो गयी
इन सब बातो को देखा जाय तो यही लग रहा है कि क्षेत्र मे पुलिस का कोई बरचस्व नही है ऐसे मे अपराधिक घटनाए बढ़ना तय है
उसी राता में वाराणसी से जलालपुर थाने का एक दीवान थाने पर आ रहा था तभी कंडक्टर ने किराया मांगा तो दीवान ने अपना परिचय दिया तो कंडक्टर भड़क गया और उसे अपना किराया जबरन लेना पड़ा इस बात की जानकारी जब जलालपुर पुलिस को हुई तब वह चौराहे पर जाकर बस वालें से काफी झड़प किया उसके बाद बस जौनपुर के लिए रवाना हो गयी
इन सब बातो को देखा जाय तो यही लग रहा है कि क्षेत्र मे पुलिस का कोई बरचस्व नही है ऐसे मे अपराधिक घटनाए बढ़ना तय है