पुलिस का खत्म हो रहा है बरचस्य

जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाने की पुलिस का क्षेत्र में इन दिनों कोई बरचस्य  नहीं दिखाई दे रहा है  हर कोई पुलिस से उलझता नजर आ रहा है
बताते हैं कि बुधवार की रात पराउगंज पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल वाले से गाड़ी का कागज मांगा तो वह वही पुलिस से उलझ गया पुलिस  ने उसकी गाड़ी पराउगंज चौकी पर उठा ले  आई कुछ देर बाद वह गांव के कुछ लोगों को लेकर  चौकी का घेराव कर दिया माहौल बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज ने उस गाड़ी को बिना कोई कागज़ देखे छोड़ दिया
उसी राता में वाराणसी से जलालपुर थाने का एक दीवान थाने पर आ रहा था तभी कंडक्टर ने किराया मांगा तो दीवान ने अपना परिचय दिया तो कंडक्टर भड़क गया और उसे अपना किराया जबरन लेना पड़ा इस बात की जानकारी जब जलालपुर पुलिस को हुई तब वह चौराहे पर जाकर बस वालें से काफी झड़प किया उसके बाद बस जौनपुर के लिए  रवाना हो गयी
इन सब बातो को देखा जाय तो यही लग रहा है कि क्षेत्र मे पुलिस का कोई बरचस्व नही है ऐसे मे अपराधिक घटनाए बढ़ना तय है

Related

news 5147007262356196657

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item