जौनपुर वासियो के लिए जोक बन गया है बी श्रेणी का दर्जा मिलने की बात

जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने शनिवार को डाक बंगले पर एक प्रेंस कांफे्रस को सम्बोद्यित किया था। उसमें उन्होने दावा किया कि जल्द ही जिले को बी श्रेणी घोषित किया जायेगा और बिजली 24 घंटे मिलेगी। साथ र्में  अपने विधानसभा के कई गांवो का शीघ्र ही काया कल्प होने का दावा किया। यह खबरे आज कई अखबारो में प्रमुख्ता से प्रकाशित हुई । आज सूबह अखबार पढ़ने के बाद कई पाठको ने जमकर ठहाका लगाया और खिल्ली भी उड़ायी। सभी ने कहा कि मंत्री का यह जोक पिछले कई वर्षो से सुनते चले आ रहे है।
पारसनाथ के आका सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2004 की आगाज जौनपुर जिले के सिद्दीकपुर में एक जनसभा को सम्बोद्यित करके किया था। उस सभा में मुलायम सिंह यादव ने जिले को बी श्रेणी का दर्ज देने का एलान भरी सभा में किया था। उसके बाद यही घोषणा पिछले वर्ष मेडिकल कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। आज तक यह वादा पूरा नही हुआ। अब चुनाव करीब देखते हुए मंत्रीजी जनता को अपने मोह जाल में फसाने के लिए एक बार फिर से लालीपाप दिखा रहे है। 24 घंटे बिजली मिलने की बात तो पूरी तरह से बेमानी लगती है।
मंत्री जी का दावा है कि जिले को आर्दश बनाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवो को सुधारने की बात कही है। जिसमें माधवपट्टी गांव भी शामिल है। माधवपट्टी गांव आईएएस पीसीएस अधिकारियों का गांव है। इसी गांव के नगर विकास सचिव एसपी सिंह । इस गांव की खबर इलेक्ट्रानिक चैनलो पर चलने के बाद खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान में लेकर प0 जनेश्वर मिश्र गांव के तहत चयनित करके विकास की रोशनी से जोड़ने का एलान किया। साथ में खुद नगर विकास सचिव अपने गांव को सवारने में पूरी तरह से लगे हुए है।
मंत्री जी मल्हनी विधानसभा के विधायक है। मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्हनी बाजार तक की सड़क पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील है। बाजार की हालत तो बारिश में पूरी तरह से झील का रूप ले लेती है। ऐसे में उनका मीडिया के सामने किया गया दावा खोखला ही साबित हो रहा है।


Related

news 4233134560653866595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item