पौधरोपण कर लोगों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_849.html
जौनपुर। एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में पर्यावरण जन जागरण कार्यक्रम के तहत मछलीशहर स्थित हनुमान मंदिर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमारी सोनी ने किया। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के सम्भाग प्रमुख राघवेन्द्र सैनी ने कहा कि अगर वृक्ष धरा पर नहीं रहेंगे तो मानव जीवन जीना दुर्लभ है और उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी के बाद बरईपार चैराहा के पास स्थित मंदिर पर पौधरोपण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अभियान प्रमुख रामजानकी, संजय पटेल, राजेश कुमार, घनश्याम, सूर्य प्रकाश, साहब लाल, राहुल कुमार, दयाराम, शैलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, चन्द्र प्रकाश, नीतू सिंह, मंजू देवी, गुलशन कुमारी, पुष्पा, रागनी, चन्दा, रेनू, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहीं। संचालन भाग प्रशिक्षक प्रमुख विजय एवं एकल की प्रस्तावना भाग अभियान प्रमुख संजीत ने किया।