चेक पाने से फिर वंचित रही छात्रायें

जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरी ताकत और धन खर्च करने में परहेज नहीं किया जा रहा है वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाही के कारण सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सदर तहसील के विभिन्न विद्यालयों की मेघावी छात्राओें को बीते मंगलवार को सूचना देकर टीडी कालेज के राणा प्रताप व्यायाम शाला में बुलाया गया था। जहां बड़ी संख्या में चेक बनने के बाद भी छात्राओं प्रदान नहीं किया और उन्हे कई घण्टे गर्मी में बैठाकर वापस कर दिया गया। शुक्रवार को राजकीय बालिका विद्यालय में गुपचुप तरीके से दो कर्मचारियों को बैठाकर चेक वितरित किया गया। विभाग और सम्बन्धित स्कूलों ने छात्राओं को चेक वितरण की पूर्व घोषणा नहीं किया जिसका नतीजा यह रहा कि सैकड़ों छात्राओं का बनने के बाद भी उन्हे जानकारी के अभाव में चेक नहीं मिल सका। जिला विद्यालय कार्यालय की मनमानी के कारण अभिभावकों को आक्रोश देखा जा रहा है। अभिभावकों ने इस मानमानी की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि चेक वितरण की सूचना पूर्व में देने की लापरवाही किसलिए की गयी।

Related

news 3383734432458124925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item