दबंगो ने पूरे परिवार को जमकर लठियाया, एक महिला की हालत नाजुक

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव में मामूली बात पर पड़ोसियों ने पूरे परिवार को लाठी डण्डे से जमकर पिटाई कर दिया । इस वारदात में तीन लड़कियों समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। जिसमें एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर पुलिस मारपीट की मामूली धारा में मुकदमा दर्ज करके अपने दायित्वो का निर्वाह करके बैठ गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव के निवासी अर्जुन मौर्या रोजी रोटी के सिलसिले में मुबंई रहते है। घर पर उनकी पत्नी केवलपत्ति देवी बेटी सुषमा मौर्या सरिता मौर्या सुमन मौर्या और बेटा सूरज रहते है। बीते शनिवार को पड़ोसियों ने मामूली विवाद को लेकर करीब 11 बजे पहले केवलपत्ति देवी और सरिता को लात घुसो से पीटा उसके बाद करीब ढ़ाई  बजे दूसरी बार पूरे परिवार को लाठी डण्डे से जमकर पीटा। इस वारदात में तीनो बेटियां और बेटा जख्मी हो गये जिसमें सुमन की हालत नाजुक बतायी जा रही है। उसका इलाज वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक  निजी अस्पताल में चल रहा है। सुषमा मार्या ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरी बड़ी बहन अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जुझ रही है। उधर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके बैठ गयी है। उधर मेरे विरोधी हम लोगो को फिर मारने की धमकी दे रहे है।


Related

news 6432153603246707363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item