बदलाव को तैयार रहे विश्वविद्यालय: कुलपति
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_817.html
जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती सदन पर कुलपति प्रो0 पीयूषरंजनअग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अमर शहीदों और सेनानियों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने आजादी दिलाने में सर्वस्व न्योछावर किया है, उनके बताये मार्ग पर जीवन पर्यन्त चलने का संकल्प लें। १९४७ से चली आजादी की इस यात्रा में हमनें बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना-आर्थिक परिदृश्य सभी कुछ बहुत तेजी से बदलाव की ओर है। इन अपेक्षाओं के अनुरूप विश्वविद्यालयों को भी तैयार होना होगा। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन टीएन सिंह ने गार्ड का निरीक्षण करवाया। इस अवसर पर वित्त-अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव डॉ0 देवराज, प्रो0 डीडी दूबे, उप कुल सचिव संजीव सिंह, टीबी सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. आलोक द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालनअशोक सिंह ने किया।