सर्वांगीण विकास हेतु विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

   जौनपुर। सरकारी विद्यालयों में अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों की रूचि को जागृत करने के उद्देश्य से धर्मापुर स्थित जूनियर हाईस्कूल कबीरूद्दीनपुर के शिक्षकों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध प्रकार के गतिविधियों के साथ शिक्षण क्रिया को रोचक बनाया जा रहा है वहीं नियमित और निरन्तर ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराकर उनके मानसिक व शारीरिक विकास को उच्चतम शिखर की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त विद्यालय में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। संस्था के प्रधानाध्यापक मजाहिर आलम के द्वारा बच्चों के भीतर उच्च कोटि के विचारों को जागृत करने के लिए नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा। योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति के द्वारा शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके बच्चों के भीतर उच्च कोटि का नेतृत्व पैदा करने के साथ-साथ हर पल स्वस्थ व खुशहाल रहने की कला को सिखाया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार, ग्राम प्रधान सुनीता यादव, संजय जेब्रा, पद्माकर राय, मुन्ना यादव, ऊषा यादव, गोमती, विजय कुमार व आनंद सिंह के द्वारा विद्यालय को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया।

Related

news 68209624086408525

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item