महिला पर दुबारा हमला, एफआईआर नहीं
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_794.html
जौनपुर। महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस उनके प्रयासों पर पानी फेरने का काम करती नजर आ रही है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर गांव की एक महिला को दबंगों ने पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो दुबारा उसपर हमला कर पीटा गया। उक्त गांव की सुशीला पत्नी पारस ने बताया बीते पांच अगस्त को वह धान लगाकर घर आ रही थी कि राहुल, संजय,माहेश्वरी उसे आपसी रंजिश को लेकर पीटा जिससे उसका बाया हाथ टूट गया। 100 नम्बर पर फोन लगाया तो बताया गया कि थाने से अभी पहुंच रहे है लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि उक्त महिला को दुबारा दबंगों ने पीटा। अब वह बार पुलिस कार्यालय का चक्कर लगाकर पिटाई करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।