विद्युत करंट लगने से बृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_785.html
खेतासराय (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव में बुधवार की दोपहर एक बृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सीधा (जैगहाँ) गांव निवासी इरफ़ान अहमद पुत्र सईद अहमद 60 वर्ष कुछ वर्षों से शाहापुर गांव में अपना निजी घर बनाकर रहते है तथा घर के सामने विद्युत पोल पर एक स्ट्रीट लाईट लगवाये थे जो खराब होगई थी बुधवार की दोपहर अपने घर के बारजे से उक्त लाईट की मरम्मत करते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गये जिससे उक्त बृद्ध की मौके पर ही मृतु हो गई उसी अवस्था में घण्टों पड़े रहे काफी देर बाद परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए तथा परिवार में कोहराम मच गया आनन फानन में गांव वालों ने पंच नामा कर के सुपुर्दे खाक कर दिया...