माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन ने सीएम को भेजा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_777.html
जौनपुर। माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन जौनपुर इकाई ने प्रदेश के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर शिक्षकों के मानदेय एवं सेवा बहाली की मांग को मुख्यमंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र भेजा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उनकी मांग है कि कम्प्यूटर शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित मानदेय पर रखा जाय। कम्प्यूटर शिक्षकों का पद सृजित कर पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाय। इस अवसर पर मनोज यादव, कमलेश यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।