रिवाल्वर से चली गोली, बालक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_769.html
जौनपुर । जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव के एक घर में रखी गयी गोलियों से भरी रिवाल्वर बच्चों ने खेल खेल में चला दिया। जिससे एक बालक घायल हो गया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैर जिम्मेदाराना तरीके से रखी गयी रिवाल्वर का बच्चों के हाथ लगना मुसीबत बन गया।