अवकाश प्राप्त साथियों को अंगवस्त्रम भेंटकर दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_750.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मो. असलम की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में मुफ्तीगंज ब्लाक इकाई के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पाठक एवं मंत्री वासुदेव यादव के अवकाश ग्रहण करने पर जिला कार्यसमिति द्वारा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं बक्शा ब्लाक अध्यक्ष लाल साहब यादव के वाराणसी मण्डल का उपाध्यक्ष चुने जाने पर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। उमाशंकर यादव को मुफ्तीगंज ब्लाक इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर पर आगामी 27 सितम्बर 2016 को चुनाव कराने के लिए संयोजन विनय कुमार यादव को निर्देशित करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी। इस अवसर पर डा. श्यामशरण सिंह, शिव कुमार सरोज, मो. इश्तियाक, मो. कैश, लाल बहादुर यादव, राम मिलन, जय प्रकाश गौतम, अवधेश कश्यप, हरिश्चन्द कन्नौजिया, बलवन्त आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक के बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल बीएसए गजराज प्रसाद यादव से मिला तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पदोन्नति, ग्रेड पे 4600 पर 17140 तथा ग्रेड पे 4800 पर 18150 मूल वेतन निर्धारित किये जाने के वित्त नियंत्रक के आदेश का अनुपालन करवाने, एमडीएम, दूध एवं फल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर निलम्बित किये गये अध्यापकों को बहाल करने एवं कार्यालय में व्याप्त अस्थिरता को दूर करने की मांग की। बीएसए ने समस्याओं को निस्तारित करवाये जाने का आश्वासन दिया। संचालन जिला महामंत्री डा. अतुल प्रकाश यादव ने किया।