व्यापारी महापंचायत में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_749.html
जौनपुर। व्यापार मण्डल जिला इकाई द्वारा व्यापारी महापंचायत का आयोजन शहर स्थित हनुमान घाट पर किया गया जिसमें लुम्बिनी-दुद्वी मार्ग चैड़ीकरण के संबंध में व्यापारियों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त किया। उक्त बैठक में नगर मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से कहा कि शहर जौनपुर एक ऐतिहासिक धरोहर के रुप में जाना जाता है। इसी ऐतिहासिकता के क्रम में शाही पुल जो की पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जैसा कि लुम्बिनी-दुद्वी मार्ग के चैड़ीकरण के बारे में बताया जा रहा कि शहर के इस प्रमुख मार्ग जो कि शहर जौनपुर कि लाइफ-लाइन कही जाती है, को चैड़ा करने कि योजना जिला प्रसाशन कि है इससे कोई हल निकलने वाला नहीं है। जब भारी वाहन के शाही पुल से गुजरने पर विशेषज्ञों ने रोक लगा रखी है और पूर्व में जिला प्रशासन ने पुल के दोनों छोरों पर भारी वाहनों के आवाजाही को रोकने के लिए गाटर लगा रखा था जिसको किन्ही कारणों से निकाल दिया गया था। इस स्थिति को देखते हुए लुम्बिनी-दुद्वी मार्ग चैड़ीकरण का शहर के अन्दर कोई उचित कारण नजर नहीं आता है। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मार्ग चौड़ीकरण का प्रमुख कारण शहर को सुन्दर व सुसज्जित बनाना है और इसीलिए चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिला प्रसाशन का कोई मकसद यह नहीं है कि किसी व्यापारी या आम आदमी को उजाड़ दिया जाए। सड़क चैड़ीकरण के लिए अगर जगह कम पड़ेगी तो नालियों को बन्दकर के भूमिगत नाली का निर्माण किया जायेगा परन्तु व्यापारियों के प्रतिष्ठान को छेड़ा नहीं जायेगा । जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की जायज मांगों को प्रमुखता से उठाना व्यापार मण्डल की जिम्मेदारी है। व्यापार मण्डल अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वाह सदैव करता रहेगा। उक्त कार्यक्रम में तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।