सजी रंग बिरंगी राखियों की दुकानें
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_743.html
जौनपुर। रक्षाबन्धन का त्योहार निकट आते ही राखी की दुकानें सजकर आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। त्योहारों पर सिलेब्रटी इफेक्ट न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। रक्षा बंधन भी इससे अछूता नहीं रहा। इस बार भी बहनों को अपने भाईयों के लिए खास तरह की राखी की तलाश है। बड़ी बहनों को बजरंगी भाईजान तो छोटी बच्चियों को छोटा भीम ब्रांड की राखी खूब पसंद आ रही है। रक्षाबंधन आते ही शहर के बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके हैं। उम्र, पसंद, मार्केट, वर्ग और रिश्तों के लिहाज से शहर के छोटे-बड़े हर बाजार में लोगों की पसंद की राखियां मौजूद हैं। समय के साथ राखियों को लेकर लोगों का ट्रेंड भी बदल गया है । ओलन्दगंज, कोतवाली चैराहा, चहारसू, स्टेशन रोड के प्रमुख बाजार में नरेंद्र मोदी चिल्ड्रेन स्पेशल राखियां मौजूद हैं, जो पीएम मोदी के फैंस को लुभा रही हैं। छोटे बच्चों को कार्टून कैरेक्टर एंग्री बर्ड, बेन 10, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, डोरेमैन की राखियां खासा पसंद आ रही हैं। इन राखियों की कीमत 20 रुपए से 500 तक है। सोशल नेटवर्किग साइट्स, फेसबुक और व्हाटस एप्प का एफेक्ट राखी के बाजार में भी पूरे शबाब पर नजर आया यह राखियां युवाओं को काफी आकर्षित कर रहीं हैं। इसके साथ-साथ ब्रदर और सिस्टर स्पेशल कॉफी मग, लैम्प और सीनरी भी आकर्षण का केंद्र बनी हैं। दुकानदारों का कहना है पहले लोगों का साधारण राखी में काम चल जाता था, अब तो हर उम्र के लिहाज की राखी मंगाना पड़ता है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और युवाओं के लिए कई अलग किस्म की राखियां हैं। लड़कियों को रंग बिरंगे स्टोन की राखियां बहुत पसंद आ रही हैं। ऐसा लगता है प्यार पर मार्केट हावी है। अब लोगों को फैशन के लिहाज से राखी चाहिए।