दबंग युवक द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने से रास्ता हुआ दलदल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_733.html
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद एवं ग्राम पंचायत शाहबड़ेपुर गंज की सीमा पर एक दबंग युवक द्वारा नाला निर्माण का कार्य रोके जाने के कारण इस समय उक्त मार्ग पर वर्षा के कारण भारी जल-जमाव हो गया है तथा पूर्व में इसी मार्ग पर नगर पंचायत जफराबाद द्वारा राहगीरों को राहत पहुॅचाने के उद्देश्य से डलवाया गया मिट्टी व राबिश वर्षा के कारण कीचड़ में तब्दील होकर दलदल हो गया जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम ने लिपिक राजमन व सहयोगी वेदप्रकाश तथा सभासद शाह नेयाज अहमद के साथ उक्त मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और शीघ्र ही रास्ते पर जमा जल की निकासी की व्यवस्था कराने हेतु स्थानीयजनों को आश्वासन दिया। मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त मार्ग के पास जल-जमाव हेतु नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, परन्तु दुर्वासा यादव द्वारा उक्त जमीन को अपना बताते हुए कार्य रोकवा दिया गया तब से जल निकासी के अभाव में वर्षा एवं पास-पड़ोस का गंदा पानी रास्ते में जमा होता है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।