घटिया पाइप से पेयजलापूर्ति, बीमारियां फैली

जौनपुर। नगर पालिका परिषद का जलकल विभाग भ्रष्टाचार में गोते लगाकर मजे कर रहा है लेकिन नागरिकों को बीमारियों और जलजमाव से जूझने पर मजबूर कर रहा है। शहर में अनेक स्थानों पर पेयजल के जमीन के भीतर बिछाई गयी पाइपे जर्जर और घटिया किस्म की होने से लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। शहर के वाजिदपुर तिराहे के निकट चांदमारी कालोनी में दो वर्ष पूर्व पानी आपूर्ति हेतु सड़क के नीचे घटिया स्तर की पाईप लाईन बिछाई गयी थी किन्तु उससे पानी की सप्लाई नहीं शुरू की गयी थी और कमीशन बाँट कर लाखों रूपये का भुगतान ले लिया गया। अब वहां एक ट्यूबवेल लगवा गया और उसी घटिया पाईप लाइन से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जिसका नतीजा यह हो रहा है जगह जगह पाईप तोड़ कर पानी सड़क पर आ गया है और पूरे मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी है। जब पानी बंद होता है तो सडको पर बने गड्ढे और नाली का पानी उस पाईप लाईन में भरा जाता है  फिर ट्यूबवेल स्टार्ट होने वही गन्दा पानी लोगों के घरों में पहुंचता है। जिससे लोग टाइफाइड, दस्त पेचिस, हेपेटाइटिस आदि के शिकार होकर चिकित्सकों को इलाज का रूपया देने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस अहम मामले में मोहल्लों वालों ने जिलाधिकारी जांच करा कर जल जमाव बंद कराने की मांग की है।

Related

news 1017741964495417226

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item