सर्प दंश से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_681.html
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के केड़वारी गांव निवासी एक अधेड़ की सर्प दंश से मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय जिले दार घर में काम कर रहे थे कि उन्हे सांप ने काट लिया। दवा इलाज कराने के बाद उनकी मौत हो गयी। ज्ञात हो कि मृतक तीन बच्चे हैं वे बाल रोग विशेषज्ञ डा0 लालजीके भाई थे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही अनेक चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता तथा पत्रकार शोक व्यक्त करने के लिए उनके गृह निवास पहुंचे।