दिव्य योग साधना केंद्र पर जल्द होगा रोगों का समाधान
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_668.html
जौनपुर। योग गुरु स्वामी रामदेव की प्रेरणा से जन-जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुँचाकर हृदय, मोटापा, अस्थमा, मधुमेह, बीपी, कोलेस्ट्राॅल, अनिद्रा जैसी साध्य व आसाध्य अनेकों बीमारियों से बचाकर लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से दीवानी तिराहा स्थित शांति पैलेस में दिव्य योग साधना केन्द्र को स्थापित करने की तैयारियां जोरों से की जा रही है जहाँ पर योगाभ्यास व साधना के द्वारा निःशुल्क सेवा देकर पूरी प्रमाणिकता के साथ रोगों से निदान दिलाया जायेगा। संस्था के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि तैयारियों के क्रम में सबसे पहले योग शिक्षकों को रोगानुसार प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है और आसन, प्राणायाम और ध्यान पर आधारित यह चिकित्सा कुछ ही दिनों में मोटापा, कोलेस्ट्राॅल व मधुमेह जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों के लिए शुरू हो जायेगी। सदर प्रभारी डा. ध्रुवराज योगी, डा. चन्द्रसेन योगी, कुलदीप योगी व मेजर सूबेदार जिले सिंह के द्वारा स्वास्थ्य हेतु योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।