लेखपाल संघ का तहसील में धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_664.html
मछलीशहर : लेखपाल संवर्ग की मांगों के सम्बन्ध में शासनादेश निर्गत न होने
के कारण मंगलवार को लेखपालों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया ।
मुख्यमंत्री को सन्दर्भित छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार को सौपा ।
वक्ताओं ने कहा कि वेतनमान , स्थानान्तंरण नीति , पदोन्नति , लैपटाप , पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ सहित आधा दर्जन मांगे शासन से लगातार हो रही है ।लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया ।जिसके कारण संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहा है ।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सुरेशचन्द्र यादव तथा संचालन जनार्दन मिश्र ने किया ।जिलाध्यक्ष लाल चन्द्र श्रीवास्तव , जिलामंत्री राम प्रताप सिंह , सन्तोष , मनोज तिवारी , दुर्गेश , बृजेश यादव ,राधेमोहन तिवारी , शिवकुमार , सन्दीप, धीरेन्द्र, राधेश्याम ,स्वदेश कुमार आदि ने बिचार व्यक्त किया।
वक्ताओं ने कहा कि वेतनमान , स्थानान्तंरण नीति , पदोन्नति , लैपटाप , पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ सहित आधा दर्जन मांगे शासन से लगातार हो रही है ।लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया ।जिसके कारण संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहा है ।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सुरेशचन्द्र यादव तथा संचालन जनार्दन मिश्र ने किया ।जिलाध्यक्ष लाल चन्द्र श्रीवास्तव , जिलामंत्री राम प्रताप सिंह , सन्तोष , मनोज तिवारी , दुर्गेश , बृजेश यादव ,राधेमोहन तिवारी , शिवकुमार , सन्दीप, धीरेन्द्र, राधेश्याम ,स्वदेश कुमार आदि ने बिचार व्यक्त किया।