पशुपति नाथ छठवी बार बने अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_659.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के राम लीला समिति गुड़हाई की बैठक लक्ष्मण बाग मंदिर मे महंत संगम लाल गुप्त की अथ्यक्षता मे सम्पन्न हुई । जिसमे पशुपति नाथ गुप्त मुन्ना को राजीव कुमार गुप्त के प्रस्ताव तथा शैलेन्द्र साहू के समर्थन पर लगातार छठवीं बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया । जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओ ने तालियां बजा कर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप मे लाल बहादुर सिंह ,गोपाल जी गुप्त ,क्रान्ती गुप्त ,अमृत लाल ,बिनोद कुमार ,सुनील कुमार ,राकेश ,चंदन ,देबी प्रसाद गुप्त ,दिनेश ,आदित्य जायसवाल ,शिव गोबिन्द ,अजय सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे । संचालन शैलेन्द्र साहू ने किया ।