सेल्समैन पर बदमाशों ने चलायी गोली

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्रके धर्मापुर बाजार में शराब की दुकान के सैल्समैन पर विवाद में बदमाशों ने उसपर गोली चला दिया जो उसके कान से छूती हुए निकल गयी। इसके बाद बदमाश उसे धमकाते हुए फरार हो गये। बताते हैं कि कृष्णा कश्यप पुत्र राम लोचन निवासी बघनरी थाना बरसठी धर्मापुर बाजार में स्थित शराब की दुकान पर सैल्समैन है। रविवार की देर रात में दुकान बन्द थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये उससे खिड़की से शराब मांगने लगे। इसी दौरान उससे विवाद हो गया तो बदमाशों ने कृष्णा पर गोली चला दिया। गोली संयोग से उसे लगी नहीं और कान से छूते हुए निकल गयी। जिससे वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जब तक पहुंचते बदमाश फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन को जिला अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराया। इस घटना से बाजार में दहशत का माहौन बन गया है। दुकानदारों का कहना है कि इधर अराजकता बढ़ गयी है और पुलिस सक्रियता का परिचय नहीं दे पा रही है।

Related

news 6926787872369391447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item